अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी से करा दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमृता के कहने पर रुपेंद्र की हत्या को लेकर ओमवीर ने एक ऑटो चालक भूले और सोसायटी के सुरक्षा गार्ड सुमित से संपर्क किया। दोनों को तीन-तीन लाख रुपये दिए गए थे।
![अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी से करा दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार wife involved in husband murder due to illegal relationship अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी से करा दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/03182429/rmurder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में रहने वाले सेल्स मैनेजर की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। पत्नी ने पति की हत्या तलाक न देने पर प्रेमी को सुपारी देकर हत्या करवाई थी।
पत्नी गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पहले ही आरोपी प्रेमी ओमवीर और भाड़े के दो आरोपियों सुमित और भूले को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा भी किया गया था लेकिन तब आरोपी पत्नी फरार थी। बिसरख पुलिस ने शुक्रवार को पति की हत्या में शामिल पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कार में मिला था शव
महोबा के रहने वाले रुपेंद्र सिंह चंदेल गौड़ सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में पत्नी अमृता चंदेल और पांच साल के बेटे के साथ रहते थे। वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित चॉकलेट की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। 28 अप्रैल को गौड़ सिटी के समीप रुपेंद्र सिंह का शव उनकी कार में पीछे की सीट पर पड़ा मिला था। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने बुधवार को रुपेंद्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि हत्या की साजिश में पत्नी द्वारा ही रची गई थी।
सोसायटी का गार्ड भी था शामिल
अमृता के कहने पर रुपेंद्र की हत्या को लेकर ओमवीर ने एक ऑटो चालक भूले और सोसायटी के सुरक्षा गार्ड सुमित से संपर्क किया। दोनों को तीन-तीन लाख रुपये दिए गए थे। 28 अप्रैल को ओमवीर किसी बहाने से रुपेंद्र को सोसाइटी के बाहर लेकर गया। उसके साथ कार में ऑटो चालक भूले और सुरक्षा गार्ड सुमित भी था। तीनों ने कार में रुपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने पहले ही अमृता के प्रेमी और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया था। पति की हत्या में अमृता फरार चल रही थी जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)