आगरा: आगरा के थाना बासोनी क्षेत्र में गत 3 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी और दोस्त को भी गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अपने ही पति की हत्या का ताना-बाना बुन दिया और पति की हत्या करा दी. आरोपी द्वारा हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया और मृतक के पुत्र द्वारा थाने पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.
परिवार के ही एक शख्स से अवैध संबंध
हत्या को लेकर परिजनों को आशंका थी कि गांव के ही लोगों से महिला के अवैध संबंध हैं, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करना शुरू किया तो पता चला के जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है वह निर्दोष हैं. जबकि महिला के अवैध संबंध उसी के परिवार के एक व्यक्ति से थे. उस व्यक्ति द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर शराब पिलाने के बहाने मृतक को पहले बुलाया और उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया.
हत्याकांड में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए सामान को भी बरामद किया है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर घटना को खोला गया है. इसके लिए पुलिस को प्रशस्ति पत्र और इनाम भी दिया जाएगा. निर्दोषों को जेल जाने से बचाया गया है और दोषी जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी के इस जिले में कौए और मुर्गियों की मौत से हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे लोग