Budaun Murder: पत्नी ने फरसे से गर्दन काटकर पति को उतारा था मौत के घाट, पूछताछ में बताया क्यों उजाड़ा सुहाग?
Budaun Crime News: वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी. तफ्तीश के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. बताया गया पति के बगल में पत्नी सो रही थी.
![Budaun Murder: पत्नी ने फरसे से गर्दन काटकर पति को उतारा था मौत के घाट, पूछताछ में बताया क्यों उजाड़ा सुहाग? wife killed husband in Budaun by cutting throat police solved case ANN Budaun Murder: पत्नी ने फरसे से गर्दन काटकर पति को उतारा था मौत के घाट, पूछताछ में बताया क्यों उजाड़ा सुहाग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/e9c2ac6de4ee711fc53007cd7ae6b9b51692877745676211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Murder Case: बदायूं पुलिस (Budaun Police) ने तेजेंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजेंद्र की रात में सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आज मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल किया गया फरसा भी बरामद हो गया है. वारदात के पीछे मृतक का बहू पर गलत निगाह रखना बताया जा रहा है. 14 अगस्त की रात मोहल्ला नंबर 8 निवासी तेजेन्द्र गर्मी होने की वजह से घर के बाहर सो रहा था. सोते समय फरसे से गर्दन काटकर तेजेंद्र को मौत के घाट उतार दिया गया.
बदायूं में पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन
सुबह खून से लथपथ तेजेंद्र का शव बरामद होने पर सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी. तफ्तीश के दौरान चौंकानेवाले तथ्य सामने आए. पुलिस को मृतक की पत्नी मिथिलेश की जानकारी मिली. मिथिलेश को हिरासत में कड़ाई से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी टूट गई. उसने बताया कि पति तेजेंद्र आए दिन मारपीट किया करता था और बहू पर भी गलत निगाह रखता था. पति की हरकत से तंग आकर रात में घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले फरसे में धार लगाई.
वारदात को अंजाम देने का बताया ये कारण
लगभग 3 बजे के आसपास गहरी नींद में सो रहे तेजेंद्र पर फरसे से वार कर हत्या कर दी. एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की रात तेजेंद्र को घर से बाहर सोते समय मौत के घाट उतार दिया गया था. सुबह मृतक का शव खाट पर मिला. लोगों ने बताया कि पति के बगल में पत्नी भी सो रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की. तफ्तीश के दौरान बिल्सी पुलिस को पता चला कि मृतक की हत्या पत्नी ने की थी. मृतक बहू पर गलत निगाह रखा करता था. पूछताछ में पत्नी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)