नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के रूपवास गांव में रहने वाले पवन नाम के व्यक्ति की 18 मई को हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बिजली की तार से गला घोटकर पवन की हत्या कर दी थी. 


पुलिस को मिली सूचना 
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के रूपवास गांव में रहने वाले पवन (30 वर्ष) की 18 मई को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रहे थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर इस मामले में उसकी पत्नी पूजा और यतेंद्र नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 


14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि पवन की पत्नी पूजा और यतेंद्र के बीच अवैध संबंध थे. पवन अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. उन्होंने बताया कि पूजा ने यतेंद्र के साथ मिलकर पवन की हत्या की साजिश रची और दोनों ने बिजली की तार से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: 


प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए राजा भैया और बीजेपी आमने-सामने, दावे ने मचाई खलबली


यूपी: कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर योगी का ट्रिपल टी फॉर्मूला, सामने आए 1 हजार से भी कम मामले