बुलंदशहर, एबीपी गंगा। यूपी के बुलंदशहर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की पहले गला दबाकर हत्या कर दी और फिर प्रेमी मृतक के शव को बोरे में बंद कर सिर पर उठाकर कोतवाली के पास गटर में फैंक फरार हो गया। ये खौफनाक वारदात पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहले गला दबाया, फिर बोरी में बांधकर नाले में फेंका
दरअसल, सिकंदराबाद में रहने वाले हरि सिंह की पत्नी माया के संदीप नाम के शख्स से पिछले डेढ़ वर्ष से अवैध संबंध थे। पुलिस की मानें तो अवैध संबंधों में बाधक बनने पर ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति के कत्ल की साजिश रच वारदात को अंजाम दिया। साजिश के तहत शनिवार की रात को जब हरि सिंह रोजाना की तरह घर पहुंचा, तो हरि सिंह की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गाला दबाकर पहले हत्या की और फिर आधी रात को प्रेमी संदीप ने हरि सिंह का शव एक प्लास्टिक के बोरे में बंद किया और सिर पर उठा कर सिकंदराबाद कोतवाली के पास एक गटर में फेंककर फरार हो गया।
आरोपी हत्या प्रेमी संग गिरफ्तार
सिकंदराबाद पुलिस ने रविवार को नाले से हरि सिंह का शव बरामद किया, तो उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हरि सिंह की हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हरि सिंह के घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो एक शख्स हरि सिंह के घर से आधी रात को सिर पर भारी भरकम प्लास्टिक का बोरा ले जाते हुए दिखा , बस फिर क्या था, पुलिस का शक गहरा गया और पुलिस ने जैसे ही मृतक हरि सिंह की पत्नी माया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो हरि सिंह की हत्या का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने मृतक हरि सिंह की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।