बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पत्रकार और उसके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर हुई मौत के मामले में पत्रकार की पत्नी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी है.


पत्नी को सौंपा गया पांच लाख का चेक


प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, बलरामपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पीडि़त परिवार के घर जाकर शोक संतप्‍त परिजनों को सांत्‍वना दी और पलटू राम ने जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक पत्रकार की पत्‍नी को सौंपा.


बेटियों को मुफ्त शिक्षा का भरोसा


प्रशासन ने मामले में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. बलरामपुर चीनी मिल्स प्रबंधन ने मृत पत्रकार की पत्नी विभा सिंह को नौकरी देने का आश्वासन दिया है. प्रशासन ने पत्रकार राकेश सिंह की बेटियों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का भी भरोसा दिया है.


ये भी पढ़ें.


अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- सरकार को किसानों की परवाह नहीं