चन्दौली: पति-पत्नी के बीच झगड़े की बातें अक्सर सामने आती हैं. यही नहीं, विवाद बढ़ता है तो थाने, कोर्ट कचहरी क पहुंचता है, लेकिन ये स्थिति काफी बिगड़ चुके हालात में होता है. लेकिन चंदौली में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि उसका पति उसे सजने संवरने का सामान लाकर नहीं देता है.


महिला हेल्प डेस्क पर आई शिकायत


महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की सुनवाई के लिए पिछले 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के हर एक थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई थी. यूपी पुलिस द्वारा संचालित किए जाने वाले महिला हेल्प डेस्क पर महिलाएं अपनी समस्या लेकर आ रही हैं. और उन महिलाओं की समस्या का समाधान किया जा रहा है. लेकिन चंदौली जिले में कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क पर सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जो काफी चौंकाने वाला था.


हैरान करने वाली शिकायत


महिला हेल्प डेस्क पर एक विवाहिता पहुंची और उसने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति उसे मैचिंग साड़ी, लिपस्टिक, चूड़ी, बिंदी मेकअप का सामान नहीं देता है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब घर में गैस खत्म हो जाती है तो उसे उसका पति खाना उपले और लकड़ी पर बनाने के लिए मजबूर करता है. लिहाजा उस पर कार्रवाई की जाए.


इस अजीबोगरीब शिकायत को सुनकर वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गई. बाद में महिला पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता महिला को काफी समझाया बुझाया. इसके साथ ही साथ उसके पति को भी फोन पर समझाया कि वह अपनी पत्नी के मांगों को पूरा करें तब जाकर मामला शांत हुआ और वह महिला वापस अपने घर चली गई.


ये भी पढ़ें.


माता-पिता, पत्नी और संतान को गुजारा भत्ता देना विधिक, नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी: हाईकोर्ट