Uttarakhand WII Recruitment 2023:भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife institute of India) ने अलग क्षेत्रों रिसर्च और शोध के लिए प्रोजेक्ट फेलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित कई अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया है. संस्थान में कुल 40 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभ्यर्थी को इन पदों पर आवेदन के लिए अपने डाक्यमेंटस को साफ्ट फॉर्म में इकट्ठा करके विभाग के ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजना होगा. पद, शैक्षणिक योग्यता वेतनमान सहित अन्य जानकारी के लिए उम्मीवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


कैसे करें आवेदन
प्रोजेक्ट फेलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंटस को जैसे मार्कशीट, डिग्री, नेट या गेट का सर्टिफिकेट, रिसर्च पब्लिकेशन, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीस और संबंधित क्षेत्र में अनुभव की एक सिंगल कॉपी पीडीएफ तैयार करनी होगी. इसके बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भेजनी होगी. इस फाइल को भेजते हुए अभ्यर्थी किस पद के लिए आवेदन दे रहे हैं, वह भी मेंशन करना होगा. 


डाक्यूमेंट्स की तैयार पीडीएफ फाइल को अभ्यर्थी भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के जरिये जारी मेल आईडी registrarpr@wii.gov.in पर 20 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक भेज दें. डाक्यूमेंट्स को मेल करने से पहले अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक इसकी जांच कर ले क्योंकि, सत्यापन के समय संस्थान बगैर किसी पूर्व सूचना के आपका आवेदन निरस्त कर सकता है. मेल करते समय अभ्यर्थियों को ये स्पष्ट तौर लिखना होगा कि वह चयन के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में देंगे या ऑफलाइन मो़ड में देंगे. 


अभ्यर्थी अपने आवेदन को ऑफलाइन भी भेज सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन भेजते समय उम्मीदवार को एनवेलप पर स्पष्ट शब्दों में लिखना होगा ''जलज प्रोजेक्ट.'' किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, सभी जरुरी डाक्यूमेंटस के साथ इस पते पर भेज सकते हैं. 
द रजिस्टर, वाइल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, चंद्रबानी, पोस्ट ऑफिस- मोहबेवाला, देहरादून, उत्तराखंड (248002).


ये है पदों का विवरण



  • जलज प्रोजेक्ट सांइटिस्ट- 2 पद

  • जलज प्रोजेक्ट एसोसिएट 2- 3 पद

  • वेबसाइट एंड प्रोजेक्ट डिजाइनर- 2 पद

  • डाटाबेस असिस्टेंट- 3 पद

  • जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर- 30 पद


चयन प्रक्रिया


इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शार्टलिस्ट किये जायेगा. शार्टलिस्टेड उम्मीदवार को उनके मर्जी के मुताबिक जैसा कि उन्होंने आवेदन देते समय मेंशन किया था, ऑनलाइन या ऑफलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों के लिए इंटरव्यू 24 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पदानुसार कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु पदानुसार अधिकतम 40 साल, 35 साल और 50 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अभ्यर्थी के आयु की गणना 31 दिसंबर 2012 के आधार पर की जायेगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.wii.gov.in/adv_jalaj_dec_2022 पर विजिट कर सकते हैं.


वेतनमान


संबंधित पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 56,000 रुपये प्रति माह से लेकर 20,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑफिशियल कामों के लिए टीए के साथ दूसरी सुविधायें भी दी जायेंगी.


आवेदन शुल्क


इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डायरेक्ट के फेवर में जमा करना होगा. वही एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के सिर्फ 100 रुपये का शुल्क देना होगा.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर जफर इस्लाम का पलटवार, कहा- सपा-बसपा खत्म हो गई शायद उसी को...