Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में जंगली जानवर ने युवक पर किया हमला, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
UP News: कानपुर देहात में जंगली जानवर ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक भेड़िये ने हमला किया है. फिलहाल वन विभाग ने गांव मे चौकसी बढ़ा दी है.
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में भेड़िए के हमले से पूरे यूपी में हाहाकार मचा था. कई जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. कई लोग हमले में बुरी तरह घायल हो गए. सरकार ने सख्ती से भेड़िए को मार गिराने का आदेश दिया था लेकिन भेड़िए का झुंड शहर शहर आगे बढ़ रहा है. कानपुर में भेड़िए के हमले के बाद अब कानपुर देहात में भेड़िए के हमले की खबर सामने आई है. भेड़िये के हमले में 26 साल का युवक बुरी तरह से घायल हुआ. वन विभाग की टीम भेड़िये को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है.
कानपुर देहात के काबरपुर थाना क्षेत्र के जिन्दौरा गांव में भी एक युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है. ग्रामीण इस जंगली जानवर की पहचान भेड़िए से कर रहे हैं. आनन फानन में वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम गांव में जानवर के पैरों के निशान तलाश कर जानवर का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है लेकिन देखने वालों ने साफ कर दिया, गांव में जिस जानवर ने हमला किया वो भेड़िया है.
घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं घायल युवक उमाशंकर को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया और उसका उपचार किया जा रहा है. इस घटना के बाबत कानपुर देहात के जिला अस्पताल के डॉक्टर निशांत पाठक ने बताया कि, जानवर के हमले से घायल उमाशंकर की हालत खराब है उसे कवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोग घरों के बाहर देर शाम नही निकल रहे हैं. साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजन चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग ने गांव में चौकसी बढ़ा दी है. जाल बिछाकर जंगली जानवर को पकड़ने की कवायत कर रहा है.
ये भी पढे़ं: 'पापा 8 महीने से...' नाबालिग के साथ पिता और ममेरे भाई ने की दरिंदगी, आपबीती सुन पुलिस रह गई दंग