आगरा, एबीपी गंगा। आगरा जनपद के अंतर्गत थाना मनसुखपुरा पुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ापुरा में घर के बाहर सो रहे किसान पर एक जंगली जानवर ने हमला बोल दिया। जंगली जानवर किसान को जंगल की तरफ खींचकर ले जाने लगा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने जानवर को भगाने की कोशिश की, लेकिन जानवर के हमले से किसान बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।


जानवर के हमले से घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ा पुरा निवासी किसान लाल सिंह पुत्र जगराम सिंह उम्र करीब 40 वर्ष मंगलवार की रात को अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। तभी देर रात चंबल के बीहड़ से एक जंगली जानवर ने किसान पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर चंबल के बीहड़ की तरफ खींच कर ले जाने लगा।



चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जाग गए उन्होंने तत्काल लाठी डंडे से लेकर आग जलाकर किसी तरह उसे भगाया और किसान को उसके चुंगल से छुड़ाया। जानवर के हमले से किसान बुरी तरह घायल होकर लहूलुहान हो गया। परिजनों ने तत्काल किसान को नजदीकी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। जहां उसकी स्थिति ठीक बताई गई है। बता दें कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई हमले हो चुके हैं। जंगली जानवर ने पशुओं और आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाया है, ग्रामीणों ने वन कर्मियों द्वारा ऐसे जानवरों को पकड़वाने की मांग की है। जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण दहशत में है।