रामपुर में जंगली हाथियों का आतंक, एक युवक को उतारा मौत के घाट
रामपुर में पिछले दो हफ्ते से जंगली हाथियों का आतंक फैला हुआ है। कल देर रात इन जंगली हाथियों से फैक्ट्री से काम कर लौट रहे युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद ग्रामीणों का वन विभाग पर गुस्सा फूट पड़ा है।
रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर में एक बार फिर जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। जहां देर रात करीब 11 बजे घर लौट रहे युवक को इन जंगली हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल युवक शहर की एक फैक्ट्री में काम करता था, देर रात जब वह घर लौट रहा था, तो रास्ते में उसका सामना हाथियों से हो गया। जिसके बाद आक्रामक हाथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
वन विभाग और पुलिस पर बरसे ग्रामीण
ग्रामीणों की मानें, तो हाथियों का आतंक पिछले काफी समय से क्षेत्र में फैला हुआ है। ऐसे में इस घटना के बाद ग्रामीण वन विभाग और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
वन विभाग को ठहराया हादसे का जिम्मेदार
ये मामला रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा कदीम गांव का है, जहां रामपुर की एक फैक्ट्री में काम करने वाला ग्राम निवासी राजू यादव का देर रात जंगली हाथियों से सामना हो गया। आक्रामक हाथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। ऐसे मौके पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए वन विभाग को हादसे का जिम्मेदार बताया।
क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा का बयान
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया एक लड़का शराब फैक्ट्री में काम करता था। देर रात ड्यूटी करके जब वह वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में हाथियों ने उसे मौत के घाट उतर दिया। गांव से एक किलोमीटर दूर ये घटना हुई है। पुलिस द्वारा लगातार कॉम्बिंग चल रही थी, लेकिन वन विभाग का कोई व्यक्ति वहां नहीं था। जिसके चलते ग्रामीण वन विभाग पर गैर जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगा रहे हैं और इस हादसे का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
दो हफ्ते से शहर में फैला हाथियों का आतंक
बताया जा रहा है कि नेपाल से लंबा सफर तय करके रामपुर शहर की ओर आए दो जंगी हाथियों ने आतंक मचा रखा है। पिछले दो हफ्तों से शहर में दहशत बनी हुई है। ये हाथी चार लोगों पर पहले भी हमला कर चुके हैं। जिसमें दो की जान जा चुकी है। ऐसे में अब वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।