क्या भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के फैसले पर फिर विचार करेंगे अखिलेश यादव? ये बन सकती है वजह
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होने वाले है. लेकिन, सूत्रों की माने तो वो अपने फैसले पर फिर विचार कर सकते हैं.
BJNY in UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. आज 17 फरवरी को सुबह वो काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस बीच यूपी में कांग्रेस को झटका लग सकता है. अब तक माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे लेकिन सपा से बग़ावत कर रहे पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य के इस यात्रा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव को लेकर संशय खड़ा हो गया है.
दरअसल कांग्रेस ने अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है और वो आज वाराणसी में राहुल गांधी के साथ नजर आएंगे. ये दोनों नेता सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज़ है और खुलकर अपने बग़ावती तेवर दिखा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो इसके बाद अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल होने के अपने फ़ैसले पर विचार कर सकते हैं.
जानें- क्यों लग रहे हैं क़यास
कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के निमंत्रण दिया गया है. सपा प्रमुख इस यात्रा में शामिल होने की हामी भी भर चुके हैं. अखिलेश यादव ने अमेठी या रायबरेली में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पर अपनी सहमति दी है, लेकिन जिस तरह सपा से बगावत करने वाले नेता कांग्रेस के मंच पर आ रहे हैं उसके बाद इस तरह के क़यास है कि अखिलेश शायद अपने फ़ैसले पर फिर विचार करें.
आपके बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा शुक्रवार शाम को चंदौली से यूपी में प्रवेश कर चुकी है. जिसके बाद कल की रात उन्होंने चंदौली-वाराणसी सीमा स्थित पड़ाव पर ही प्रवास किया. आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे राहुल गांधी पड़ाव मार्ग से होते हुए गोलगड्डा से मैदागिन, बुलानाला, चौक ज्ञानवापी होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर जाएँगे. सुबह 9:30 बजे वो काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद 10:00 बजे गदौलिया चौराहे पर राहुल गांधी एक बड़ी जनसभा है. इस दौरान वो काशी विश्वनाथ मंदिर से गदौलिया चौराहे तक पैदल भी जा सकते हैं. इस सभा में पल्लवी पटेल भी शामिल होंगी.
UP Politics: BJP से बगावत! पूर्व मंत्री ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर