Uttarakhand Assembly Election 2022: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. सीएम पुष्कर सिंह धामी से विजय रावत के मुलाकात के बाद चर्चाओं ने तुल पकड़ लिया है. चर्चा है कि जल्द ही विजय रावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कर्नल विजय रावत से मिलने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिपिन रावत और उनके परिवार ने जो राष्ट्र सेवा किया है उसके लिए वह उन्हें नमन करते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे. कर्नल विजय रावत ने कहा कि मुझे राज्य के लिए उनका (उत्तराखंड सीएम) का विजन पसंद है. यह मेरे भाई (दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत) के दिमाग में जो था, उससे मेल खाता है. बीजेपी की भी यही सोच है. यदि वे मुझसे पूछते हैं, तो मैं जरूर उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा.
8 दिसम्बर 2021 को हुई थी बिपिन रावत की मौत
बता दें कि 8 दिसम्बर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से वायुसेना के मी-17वी5 हेलिकॉप्टर से ऊटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. उसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों सवार थे, जिनकी मौत हो गई थी.
वायुसेना ने दी ये जानकारी
वायुसेना के मुताबिक, जांच में खराब मौसम के चलते पायलट के 'भटकने' के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश का कारण बताया गया है. वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी के मुताबिक, अचानक खराब हुए मौसम से हेलिकॉप्टर बादलों में दाखिल हो गया था. इससे पायलट का 'स्पेटियल डिसओरिएनटेशन' हुआ और जिसके कारण कंट्रोल्ड फ्लाइट इनटू टैरेन (सीएफआईटी) हो गया. यानि हेलिकॉप्टर सीधे जमीन से जा टकराया.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव