नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले 'नितेश तिवारी' जल्द ही अपने बिग प्रोजेक्ट 'रामायण' पर काम शुरू करने वाले हैं। नितेश रामायण को तीन पार्ट की सीरीज में बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए 'ऋतिक रोशन' और 'दीपिका पादुकोण' का नाम पहले ही सामने आ चुका है, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास की एंट्री होने वाली है।



ऋतिक और प्रभास दोनों के फैंस के लिए ये बहुत बड़ी न्यूज है, कि ये दोनों सितारें एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दोनों सुपरस्टारों को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' के लिए कास्ट करना चाहते हैं। ये तो पहले ही खबर आ चुकी है कि, रामायण में ऋतिक रोशन भगवान राम का किरदार निभाएंगे और दीपिका पादुकोण माता सीता का किरदार निभाएंगी। लेकिन अब बड़ी खबर ये है कि, फिल्म में 'रावण' का किरदार प्रभास निभा सकते हैं। इतना ही नहीं खबरों की माने तो इस किरदार के लिए प्रभास ने हामी भी भर दी है।


 


फिल्म की कहानी के बारे में जब डायरेक्टर नितेश तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,'रामायण' की कहानी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना पागलपन होगा। धर्मग्रंथ में बदलाव करना मूर्खता होगी, ये ग्रंथ हर हिंदू घराने का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर नितेश की ये 'रामायण' ठीक वैसी होगी, जैसी कि हम जानते हैं, जैसी कि धर्म ग्रंथों में लिखी हुई है।



इस फिल्म को मधु मांटेना प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबरों की माने तो ये इंडिया में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। इसका बजट लगभग 600 करोड़ तक हो सकता है।



हालांकि इन किरदारों के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऋतिक और प्रभास एक ही फिल्म में साथ एक्शन करते दिखाई देंगे तो, ये फिल्म फैंस के लिए और स्पेशल हो जाएगी।


यह भी पढ़ेंः


क्या आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन फिल्माने की वजह से सलमान खान ने छोड़ी 'इंशा अल्लाह'?

'शेरशाह' के सेट पर 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' का हुआ एक्सीडेंट