UP News: महोबा (Mahoba) पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में फैसला लेने के बाद कदम उठाया जाएगा. शिवपाल यादव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. पत्रकारों ने मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में सपा के साथ लड़ने का सवाल पूछा. शिवपाल यादव ने जवाब कि जिम्मेदार लोग फैसला लेंगे. तब तक हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं. शिवपाल यादव विवाह कार्यक्रम में शामिल होने महोबा पहुंचे थे. महोबा में उन्होंने वरिष्ठ नेता चौधरी छत्रपाल के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों और नेताओं से पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की.


गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे की गुजरात सरकार जिम्मेदार-शिवपाल 


नगर निकाय चुनाव में प्रसपा के अकेले उतरने की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिला संगठन प्रत्याशी उतारने के लिए स्वतंत्र है. खुद लड़ सकता है या सामंजस्य बनाकर भी चुनाव लड़वा सकता है. मोरबी ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Accident) में जिम्मेदारी ठहराए जाने की बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने घटना का जिम्मेदार गुजरात सरकार (Gujarat Government) को माना और मांग की कि सरकार घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.


Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP प्रत्याशी की जीत, रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा प्रमाण पत्र


केजरीवाल के बीजेपी को विधायक खरीदनेवाले वाले बयान पर बोले 


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीजेपी (BJP) को विधायक खरीदने वाली पार्टी के बयान पर शिवपाल ने कहा कि दूसरे की बयानबाजी पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता. अरविंद केजरीवाल से ही पूछा जाना चाहिए. हिमाचल (Himachal) में बीजेपी के बागी नेता को पीएम मोदी (PM Modi) के फोन करने पर शिवपाल यादव ने कहा कि सब लोग जानते हैं और जनता भी समझ रही है. उन्होंने ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया.