UP Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. एबीपी गंगा के साथ खास बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. स्वामी प्रसाद मार्य के अलावा बीजेपी के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान भी सपा में शामिल हो जाएंगे. इसकी जानकारी अखिलेश यादव ने खुद दी है. अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान के साथ ट्विटर पर भी तस्वीर शेयर कर उनका समाजवादी पार्टी में स्वागत किया. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो लोग अपनी पार्टियां छोड़कर आ रहे हैं उन्हें मैं अपने साथ ला रहा हूं. धीरे-धीरे हम उन्हें पार्टी में शामिल करते जाएंगे. इसके अलावा अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर कुछ लोग हमारे पार्टी में आएंगे तो कुछ छोड़कर भी जाएंगे.


अखिलेश ने शेयर की दारा सिंह चौहान के साथ तस्वीर
अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान का स्वागत करते हुए लिखा, ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएंगे… भेदभाव मिटाएंगे! ये हमारा समेकित संकल्प है. सबको सम्मान, सबको स्थान. दारा सिंह चौहान यूपी सरकार में वन पर्यावरण मंत्री थे. अखिलेश के इस ट्वीट से साफ हो जाता है कि वो भी स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. 



क्या अखिलेश लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एबीपी गंगा के साथ खास बातचीत करते हुए यूपी विधासभा चुनाव 2022 लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी जो तय करेगी वही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी चाहेगी कि मैं प्रचार करूं और लोगों को लड़ाऊं तो वही करूंगा. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि फिलहाल अभी हम उस स्टेज में है जहां सीटे तय कर रहे हैं ऐसे में अगर पार्टी चाहेगी की मैं चुनाव लड़ूं तो मैं चुनाव लड़ूंगा अगर पार्टी चाहेगी कि मैं चुनाव लड़ाऊं तो मैं चुनाव लड़ाऊंगा.


यह भी पढ़ें:


Gorakhpur Mandir: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर चढ़ेगी खिचड़ी, प्रशासन ने की यह अपील


UP Election 2022: 80+ बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना मरीज बिना पोलिंग बूथ जाए कर सकेंगे इस बार मतदान, जानिए इसके लिए क्या करना होगा