Haridwar: ओलंपिक कुश्ती में पदक जीतने वालों को पतंजलि बनाएगा ब्रांड एंबेसडर, बाबा रामदेव ने किया सम्मानित
Haridwar News: पतंजलि योगपीठ में ओलंपिक कुश्ती पदक विजेताओं का शुक्रवार को सम्मान किया गया. यही नहीं, बजरंग पुनिया, रवि दहिया के साथ अन्य विजेताओं को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा.
Haridwar News: टोक्यो ओलंपिक गेम्स में कुश्ती पदक वीरों का शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव ने स्वागत किया है. वहीं, स्वामी रामदेव ने कुश्ती पहलवान बजरंग पुनिया, रवि दहिया के साथ-साथ और भी पदक वीरों को पतंजलि योग पीठ का ब्रांड एंबेसडर बनाएंगे. वहीं, कुश्ती पहलवानों ने आचार्यकुलम में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं से अपने अनुभव भी शेयर किये.
पहलवानों का सम्मान
ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने के बाद पूरे भारत में इन पदक वीरों का सम्मान हो रहा है. ऐसे में योग गुरु स्वामी रामदेव कहां पीछे रहने वाले थे. आज पतंजलि योगपीठ में इन कुश्ती पहलवानों का सम्मान किया गया. स्वामी रामदेव ने कहा कि, कुश्ती पहलवान रवि दहिया, बजरंग पुनिया दीपक ने 135 करोड़ भारत वासियों का गौरव स्वाभिमान बढ़ाया है. शौर्य, वीरता, पराक्रम के साथ भारत को मेडल दिला करके युवाओं की प्रेरणा दी है कि, वह भी एक विश्व विजेता हो सकते हैं और अभी जो हमने सम्मान किया, उसके साथ साथ हम आगे पतंजलि और रुचि सोया के इन पदक वीरों को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर आगे लेकर आएंगे, ताकि और भी युवाओं को प्रेरणा मिले कि, वह भी कुश्ती के माध्यम से भी वर्ल्ड सेलिब्रिटी हो सकते हैं और वह भी ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं. यह भी हम काम पतंजलि योगपीठ की ओर से करेंगे. स्वामी रामदेव ने कुश्ती पहलवानों को गुरु मंत्र देते हुए कहा आगे भी यह पहलवान देश के लिए गोल्ड मेडल लाएंगे.
अगले ओलंपिक में गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे
आज पतंजलि योगपीठ पहुंचे कुश्ती के पदक विजेताओं का सम्मान योग गुरु स्वामी रामदेव के द्वारा किया गया. वहीं, इन पदक विजेताओं का कहना है कि, स्वामी रामदेव से मिलकर बहुत अच्छा लगा है. टोक्यो ओलंपिक गेम्स में जाने से पहले भी हम योग गुरु रामदेव जी से मिले थे. बाबा ने हमें योग करने की बात कही थी और उससे हमारे ऊपर काफी फर्क भी पड़ा है. यही गुरु मंत्र हमें स्वामी रामदेव ने दिया था. यहां पर आकर हमने इन बच्चों के साथ साथ देश के युवाओं से भी खेल के प्रति जागरूक होने की बात कही है. अगले ओलंपिक गेम्स में हम भारत को गोल्ड मेडल देने की पूरी कोशिश करेंगे.
पतंजलि का ब्रांड एंबेस्डर बनाया जाएगा
वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा कि, हमारा स्वामी रामदेव ने सम्मान किया. हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. हम महाराज जी से पहले से जुड़े हुए हैं. गुरु जी से मिल कर हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. अच्छे रास्ते पर ले जाना भी गुरु का ही काम होता है. हमें पतंजलि का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. बजरंग पुनिया ने कहा कि, स्वामी रामदेव ने अपने आचार्यकुलम में छात्र छात्राओं के लिए अखाड़ा बनाया है, हम यह उम्मीद करते हैं यहां से ओलंपिक गेम्स के लिए देश को वर्ल्ड चैंपियन मिले.
ये भी पढ़ें