UP Weather Today: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी ठंड शबाब पर है. कई जिलों में पारा काफी गिर गया है जिसकी वजह से लोगों को कड़कड़ाती ठंड का एहसास हो रहा है. दरअसल पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड सितम ढाएगी.


पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर आज हो सकती है बूंदाबांदी


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिम यूपी के मौसम में बदलाव हो सकता है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी होगी. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है. हालांकि कल, यानी 17 दिसंबर से मौसम खुल जाएगा. गौरतलब है कि मौसम में बदलाव का असर सिर्फ पश्चिमी यूपी में ही देखने को मिलेगा पूर्वी यूपी में मौसम आज साफ रहेगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ जाएगी.


लखनऊ में मौसम का हाल


लखनऊ में ठंड लोगों को सता रही है. आज मिनिमम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.0 रहने की संभावना है. सुबह के समय आसमान में कोहरा या धुंध छाई रहेगी जिससे विजिबिलिटी भी कम रहेगी.


वाराणसी में मौसम का हाल


वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में धुंध की चादर छाई रहेगी. दिन चढ़ने के साथ धुंध का असर कम हो जाएगा.


कानपुर में मौसम का हाल


कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज धुंध या कोहरा छाया रहेगा. बाद में मौसम साफ हो जाएगा.


मेरठ में मौसम का हाल


मेरठ में आज लोगों को ठंड ठिठुराएगी. आज न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.


आगरा में मौसम का हाल


आगरा में आज मिनिमम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सुबह के समय धुंध रहेगी, हालांकि दिन निकलने के साथ आसमान साफ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम


Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...