Prayagraj Weather: इन दिनों पूरे देश में ठंड का सितम लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी पढ़ रहा है. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए है प्रयागराज में स्कूलों के अवकाश घोषित किये गए हैं तो वहीं कुछ स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 


प्रयागराज में कड़ाके की ठंड और खराब मौसम को देखते हुए 6 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किये गए हैं. इस दौरान 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा. शिक्षा विभाग ने बच्चों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. हालांकि इसदौरान प्रधानाचार्य,शिक्षक व अन्य स्टाफ सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल जाएंगे.


6 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
डीआईओएस पी एन सिंह आगामी 6 जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक शिक्षक व अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य करेंगे. आठवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को पहले ही 6 जनवरी तक बीएसए ने बंद करने का आदेश दिया था.


इससे पहले प्रयागराज में आठवीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी हुए थे. जिसमें कहा गया था कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे.  बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. सभी स्कूल 30 दिसंबर से ही बंद चल रहे हैं.


वाराणसी में बदला स्कूल का टाइम
इधर वाराणसी में ठंड और शीतलहर में लगातार वृद्धि को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आईएएस एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में 2 से 6 जनवरी तक विद्यालय संचालन का समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है. कक्षा 1 से 8 तक सभी बोर्ड के स्कूल 6 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: UP Politics: INDIA गठबंधन में शामिल हो सकती है BSP! क्या मायावती अपने जन्मदिन पर कर सकती हैं बड़ा एलान