नई दिल्ली, एबीपी गंगा। विप्रो के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अजीम प्रेमजी के कंपनी से रिटायरमेंट का एलान हो गया है। उनका कार्यकाल 30 जुलाई 2019 को खत्म होगा और उसके बाद उनके बेटे रिशद प्रेमजी एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 1.76 लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप के साथ विप्रो देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी है।
जुलाई के अंत में होंगे रिटायर
विप्रो ने एक बयान के माध्यम से कहा कि अजीम प्रेमजी जुलाई के अंत तक कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद से रिटायर हो जाएंगे। प्रेमजी के हाथों में लगभग 53 साल तक कंपनी की कमान रही। हालांकि वह नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फाउंडर चेयरमैन के तौर पर कंपनी के बोर्ड में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
31 जुलाई से लागू होंगे बदलाव
विप्रो के बोर्ड ने एलान किया कि चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आबिद अली जेड नीमचवाला को कंपनी का सीईओ व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। ये सभी बदलाव 31 जुलाई, 2019 से लागू हो जाएंगे। हालांकि इन बदलावों के लिए शेयर होल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी।
रिशद की लीडरशिप में पूरा भरोसा
अजीम प्रेमजी ने एक बयान में कहा, ‘यह मेरे लिए खासा लंबा और संतोषजनक सफर रहा। अगर भविष्य की बात करें तो मैंने अपना ज्यादातर समय समाजसेवा से जुड़ी गतिविधियों में लगाने की योजना बनाई है। मुझे रिशद की लीडरशिप में पूरा भरोसा है, जो कंपनी को अगले पड़ाव पर ले जाएंगे।’