Ayodhya News: अयोध्या में ठंड पड़ने के साथ ही रामलला को ठंड से बचाने की व्यवस्था शुरू हो गई है. इसके लिए विराजमान रामलला को रजाई और कंबल ओढ़ाया जा रहा है.  रामलला के अस्थाई मंदिर में ठंड से बचाने के लिए हीटर और ब्लोवर भी लगाया गया है. इतना ही नहीं भगवान रामलला को शुद्ध गाय के घी से बने गरिष्ठ पकवानों का भोग लगाया जा रहा है.


गर्म पानी से स्नान कराया जा रहा
रामलला को शुद्ध देसी गाय के घी से बनी हलवा, पूरी, खीर और सब्जी दी जा रही है. साथ ही सुबह के समय भगवान राम लला का सिंगार भी गर्म पानी से स्नान के बाद कराया जा रहा है. रामलला की सेवा एक बालक की तरह रामलला के पुजारियों के द्वारा की जाती है क्योंकि भगवान राम लला राम जन्मभूमि परिसर में बालक रूप में विराजमान हैं. ठंड से जिस तरह से एक बालक का बचाव किया जाता है उसी तरह भगवान रामलला को भी ठंड से बचाने के उपाय किए गए हैं.


बालक की तरह ठंड से बचाव किया जा रहा
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की माने तो ठंड बढ़ने के साथ ही भगवान राम लला की सेवा कुछ इस तरह से की जा रही है जैसे एक मां अपने अबोधबालक का बचाव ठंड से करती है. रामलला के परिसर में अनवरत चलने वाली अखंड ज्योत और भगवान रामलला के भोग के लिए शुद्ध देसी गाय का घी पथमेड़ा गौशाला राजस्थान की तरफ से समर्पित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले विपक्षी दालों को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इन बड़े नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता


Pratapgarh News: सपा की रैली में बदला शादी का कार्यक्रम, अखिलेश ने भाजपा पर जमकर किया हमला