Wolf attack: बहराइच के बाद बरेली में भेड़ियों का आतंक, 4 लोगों को अब तक कर चुका है जख्मी
यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए के बाद बरेली में भी भेड़िये का असर दिख रहा है. हालांकि वन विभाग भेड़िये होने से इनकार कर रहा है, लेकिन बहेड़ी के गांवों में चार लोगों पर भेड़ियों के हमले की खबर है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बहराइच में जहां एक ओर आदमखोर भेड़िया ने आतंक मचा रखा है. भेड़िया अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है तो वही अब वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के ग्रह जनपद बरेली में भी भेड़िए का शोर सुनाई देने लगा है. हालांकि वन विभाग भेड़िया होने से इनकार कर रहा है. वहीं बरेली में लोगों की माने तो बहेड़ी के अलग अलग गांव में भेड़िया अब तक 4 लोगों को जख्मी कर चुका है. जिस वजह से लोग दहशत में है.
अस्पताल में इलाज कराने पहुंची ये बहेड़ी थाना क्षेत्र के जसाई नागर गांव की रहने वाली महिला किसान महारानी है. महारानी का आरोप है कि खेत पर काम करते वक्त मेरे ऊपर भेड़िए ने हमला कर दिया और पूरा मुंह नोच लिया. गंभीर रूप से घायल महारानी का बहेड़ी सीएचसी पर इलाज चल रहा है. वही उनका कहना है कि भेड़िए ने अब तक 4 लोगों पर हमला किया है. बहेड़ी के जसाईं नागर गांव में महारानी के अलावा दिनेश और उनके भाई पर भी भेड़िए ने हमला किया है. इसके अलावा ग्राम गुड़वारा में भी दो 3 दिन पहले एक महिला पर हमला किया था.
क्या बोले डीएफओ दीक्षा भंडारी
डीएफओ दीक्षा भंडारी का कहना है कि अभी तक भेड़िया नहीं देखा गया है. कोई जानवर है जिसने हमला किया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. जैसे ही सूचना मिली वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची है. हमारी टीमें लगातार गश्त कर रही है. उन्होंने कहा हमारी जनसामान्य से ये अपील है की कोई भी अकेले ना जाए. रात को अंधेरे में भी न जाए. घरों के बाहर न सोए, अंदर ही सोए. उन्होंने कहा अभी तक जानकारी में आया है कि ये कोई कुत्ता, बिल्ली, लोमड़ी, कब्र बिज्जू हो सकता हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: OBC लिस्ट से बाहर होना चाहता है कहार समाज, इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका