Bahraich News: यूपी के बहराइच में इन दिनों आदमखोर भेड़ियो का गिरोह लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, ग्रामीण क्षेत्र के लोग डर के साये में जिंदगी गुजार रहे हैं. यह आदमखोर भेड़िया अब तक लगभग आधा दर्जन मासूम बच्चों की जान ले चुका है जबकि दो दर्जन बच्चों को घायल कर चुका है. वन विभाग की 9 टीमें लगातार गन्ने के खेतों में कॉम्बिंग कर रही है और आदमखोर भेड़िया को तलाश रही हैं. वन विभाग की टीम अब तक दो भेड़ियो को पिंजरे में कैद करने में कामयाब रही लेकिन भेड़िया के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पूरा मामला बहराइच जनपद के महसी विधानसभा के हरदी थाना क्षेत्र का है जहां पर आदमखोर भेड़ियो ने अपना कहर लोगों पर बरपा कर रखा है. आदमखोर भेड़िया के डर से यहां के लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वन विभाग की माने तो आदमखोर भेड़िया अब तक चार मासूम बच्चों की जान ले चुका और 18 से ज्यादा बच्चों को घायल कर चुका है. वहीं ग्रामीणों की माने तो यहां पर 6 बच्चों को अपना शिकार बन चुका है आज 5 वर्षीय बालक को आदमखोर भेडिये ने अपना शिकार बना लिया जिसे कई गांव में दहशत फैली हुई है.
वन विभाग की टीम ने दो भेड़ियों को पकड़ा
वहीं वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है और अब तक दो भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, आपको बताते चलें कि पिछले 1 महीने से लगभग 25 से 30 गांव में इस भेड़िया का आतंक मचा हुआ था. इसे देखते हुए वन विभाग चार पिंजरे और 6 कैमरे लगाए साथ में ड्रोन की मदद से भेड़िया की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. विभाग ने 9 टीमें लगाकर आखिरकार उस आदमखोर भेड़िया को पिंजरे में कैद कर लिया है.
वहीं घायल और मृतक परिवारों से मिलने के लिए माहसी के विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. भेड़िया के आतंक से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभागीय वन अधिकारी अजित प्रताप सिंह को रात में गांव में रहने का आदेश दिया है. बेघर ग्रामीणों को आवास देने का और सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं.
वन अधिकारी का कहना है कि 5 भेड़ियो का एक झुंड है जो रात में बच्चों पर हमला करता है फिर गन्ने के खेतों में और झाड़ियां में छुप जाता है. हम उस पर नजर बनाए हुए हैं जल्दी हम सभी भेड़िया को पिंजरे में कैद कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: In Pic: काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं का जन सैलाब, बाबा के पंच बदन प्रतिमा का हुआ श्रृंगार- देखिए तीस्वीरें