मेरठ, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेडिकल कॉलेज से एक महिला मरीज 40 फीट से ज्यादा उंचे पाइप से उतरकर फरार हो गई. मेरठ मेडिकल कॉलेज से महिला के फरार होने की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है. चर्चा इस बात की भी है कि एक महिला कैसे पाइप के सहारे उतरकर फरार हो सकती है. तस्वीर देखने के बाद तो कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि जैसे वो किसी फिल्म की सीन देख रहे हैं.
फरार महिला के वायरल फोटो को लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसके गर्ग का कहना है कि महिला मंदबुद्धि है और यह 6 तारीख को यहां भर्ती हुई थी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ये महिला 14 तारीख को मेडिकल कॉलेज से भाग चुकी है. प्रिंसिपल ने बताया कि महिला दूसरी मंजिल के वार्ड से पाइप के सहारे उतरी और फरार हो गई. प्रिंसिपल का कहना है कि महिला की तलाश जारी है. पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.
प्रिंसिपल का कहना है कि महिला मंदबुद्धि है इसलिए आदतन वो दूसरी बार फरार हो गई. प्रिंसिपल के इस बयान से उनकी लाचारी भी साफ झलक रही है. क्योंकि अगर ये महिला एक बार फरार हो चुकी थी तो आखिर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उस पर ध्यान क्यों नहीं दिया ये एक गंभीर सवाल है. पाइप के सहारे महिला मरीज का भाग जाना गंभीर सवाल खड़े करता है.
बता दें कि, इससे पहले भी मेरठ मेडिकल कॉलेज के कई वीडियो वायरल हुए हैं. जो यहां की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं. कुछ दिन पहले कोरोना मरीजों का ब्लड सैंपल छीनकर एक बंदर पेड़ पर जा बैठा था. इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की खूब किरकिरी हुई थी. कोरोना वार्ड के भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: