Moradabad: मुरादाबाद में पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पीड़ित ने पुलिस से की फरियाद
UP News: मुरादाबाद में एक अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, महिला अपने साथ नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पीड़ित मौ.आसिफ ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने दो मासूम बच्चे मुझ पति को छोड़कर प्रेमी यूसुफ अली के साथ मेरी पत्नी शबीना घर में राखी कुछ नगदी लेकर फरार हो गई है. एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित आसिफ ने आशिक युसूफ और पत्नी शबीना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
पीड़ित मौ.आसिफ का कहना है कि मेरी शादी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ही खानपुर चमरौआ गांव निवासी शबीना पुत्री जरीनउद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. शादी के 2 साल तक तो मामला ठीक-ठाक चला, लेकिन 2 साल पहले वह अपने पति के बिना सहमति से युसूफ से मिलने लगी. पति ने कई बार इस बात की जानकारी अपनी पत्नी के घर वालों को दी. मगर उसके घर वालों ने उस बात को अनसुना कर दिया और उल्टा अपने दामाद को ही धमकाने लगे.
नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई साथ
पति आसिफ का कहना है कि, पत्नी शबीना ने दिनांक 19 दिसंबर 2024 को रात के खाने के बाद चाय बनाई. उसने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पति के साथ परिवार वालों को भी पिला दिया और उसी रात अपनी प्रेमी यूसुफ के साथ घर में रखे 65 हजार रुपए और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई है. पति जब सुबह उठा तो पति ने देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. पीड़ित पति ने जब सीसीटीवी कैमरे पड़ोसियों के यहां जाकर चेक किया तो उसमें आसिफ की पत्नी व उसके प्रेमी यूसुफ के साथ जाते हुए दिखाई दी. आसिफ दलपतपुर चौराहे पर एक कपड़ा शोरूम में जॉब करता है.
एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि, इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा जन शिकायत में एक तहरीर दी है. उनका आरोप था कि उनकी पत्नी उनके किसी रिलेटिव के साथ चली गई है, उनको बच्चे भी हैं, उसमें तत्काल हमने कार्रवाई करते हुए थाने को भेजा है और अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: