बदायूं : शादी का दबाव बनाने पर बॉयफ्रेंड ने गर्भवती युवती पर किया एसिड अटैक, अस्पताल में भर्ती
बदायूं में हमले में घायल 22 वर्षीय युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी पर दुष्कर्म और एसिड हमले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार चल रहा है.
![बदायूं : शादी का दबाव बनाने पर बॉयफ्रेंड ने गर्भवती युवती पर किया एसिड अटैक, अस्पताल में भर्ती woman admitted to the hospital as boyfriend attacked Thing like acid in badaun बदायूं : शादी का दबाव बनाने पर बॉयफ्रेंड ने गर्भवती युवती पर किया एसिड अटैक, अस्पताल में भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10021104/crimescene.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बदायूं. यूपी के बदायूं जिले में एक युवती पर तेजाब जैसी तरल चीज से हमला हुआ है. हमले का आरोप युवती के प्रेमी पर लगा है. युवती का कहना है कि वो गर्भवती है. अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाला आरोपी गुस्से में था. 22 वर्षीय युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी पर दुष्कर्म और एसिड हमले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार चल रहा है.
घर लौटते वक्त किया हमला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, "पीड़िता बीएससी की छात्रा है और घर लौट रही थी. तभी आरोपी महेश पाल उर्फ बंट ने उसे सुनसान जगह पर रोक लिया और उस पर कुछ केमिकल फेंक दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया. लड़की ने कहा है कि वह आरोपी पर शादी के लिए जोर दे रही थी, क्योंकि वह गर्भवती थी, इसी वजह से युवक ने उस पर तरल पदार्थ फेंक दिया."
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज एसएसपी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 326-ए (एसिड हमले की सजा), 343, 313 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एसएसपी ने कहा, "आरोपी फरार है, लेकिन हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे."
जिला अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सिंह ने कहा, "पीड़िता को बुधवार रात दो महिला कांस्टेबल द्वारा अस्पताल लाया गया था. वह कह रही थी कि उस पर कुछ एसिड जैसा तरल फेंका गया था. उसकी हालत देखकर हमने उसका इलाज शुरू किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. कंधे और बांह के पास पदार्थ से त्वचा जल गई है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है."
ये भी पढ़े:
हाथरस केस में सीबीआई आज दाखिल करेगी चार्जशीट, पॉलीग्राफी टेस्ट को बनाया मुख्य आधार
लव जिहाद अध्यादेश पर योगी सरकार को राहत, HC का रोक लगाने से इनकार, 7 जनवरी को अंतिम सुनवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)