गौतमबुद्धनगर. दिल्ली से सटे नोएडा के बरौला गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद महिला ने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी. आरोपी महिला ने खुद को घायल भी कर लिया. आरोपी महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.
पुलिस ने इस मामले की जांच की और महिला के परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला पहले भी अपनी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार कर चुकी है.
आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रविवार सुबह मृत बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, "सुबह 9.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में एक कत्ल हो गया है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक महिला घायल अवस्था में थी, वहीं तीन साल की बच्ची की मौत हो गई थी."
महिला का पति शराबी
पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक, महिला का पति शराबी है. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
ये भी पढ़ें: