Basti News: यूपी के बस्ती जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आए दिन घर में हो रहे विवाद के कारण एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तो वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब पति की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के मूडाडीह जप्ता गांव का बताया जा रहा है. जहां से ये सनसनीखेज मामला सामने आया. पति और पत्नी के बीच हुई लड़ाई में डंडे की चोट से पति की मौत हो गई. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.


पारिवारिक विवाद में हुई हत्या


पारिवारिक विवाद के बाद हुई हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


सिर पर डंडे की चोट से हुई मौत


घटनास्थल का दौरा करने के बाद इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि राजाराम जिनकी उम्र 36 वर्ष थी नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी समेत बच्चों से झगड़ा करने लगा. इस बीच कहासुनी के बाद बात लाठी डंडे तक पहुंच गई. अब तक जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुसार लड़ाई के दौरान राजाराम के सिर पर डंडे की चोट लगी है. जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटा रही है, मामले में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 


यह भी पढ़ेंः 


UP News: यूपी में बंद सिनेमाघर बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, योगी सरकार का आदेश हुआ जारी