उधमसिंह नगर. उत्तराखंड पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने उधमसिंह नगर में 13 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान
बता दें कि उधमसिंह नगर में पुलिस युवाओं में बढ़ रहे स्मैक के नशे पर रोक लगाने के लिए इसकी अवैध बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस ने नहर पार आईटीआई विद्यालय के पास एक संदिग्ध महिला को पकड़ा. महिला की तलाशी के दौरान पुलिस को उस महिला के पास से लगभग 13 ग्राम स्मैक के साथ ही 2140 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं. स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला की पहचान गीता शर्मा पत्नी निवासी वार्ड नंबर 6 थाना सितारगंज के रूप में हुई है.
पहले भी जेल गई थी महिला
सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी महिला तस्कर गीता शर्मा को पहले भी स्मैक की बिक्री में जेल भेजा जा चुका है. सितारगंज पुलिस ने स्मैक तस्कर महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वही पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: