Murder in Bahraich: चुनाव आयोग द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर किया गया दावा फिसड्डी साबित हो रहा है. जनपद बहराइच में चुनावी रंजिश में क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिजन की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप बीजेपी प्रमुख प्रत्याशी के पति और अन्य समर्थकों पर लगा है. बताया जा रहा है कि, शिवपुर विकासखण्ड के दिनापुरवा की एक महिला BDC मेम्बर थी और उसपर बीजेपी के लोग अपने पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे. नामांकन के बाद सपा और बसपा के प्रत्याशी सभी वोटरों को अपने खेमे में लाने की जुगत में टूटे हुए थे. इसी दौरान भाजपा के प्रत्याशी के पति सुधीर यज्ञ सैनी अपने समर्थकों के साथ देर रात महिला बीडीसी को लेने उसके घर पहुंचे.


महिला बीडीसी ने साथ जाने से किया इंकार


परिजनों का आरोप है कि जब महिला ने प्रत्याशी के साथ जाने से इनकार किया तो प्रत्याशी और उनके समर्थक महिला के परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच महिला बीडीसी के घर के मुखिया ने जब मना किया तो बीजेपी प्रत्याशी के पति ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें मायाराम नाम के शख्स की मौत हो गई.


हत्या का मुकदमा दर्ज 


BDC के परिजन मायाराम की मौत के बाद गांव में हंगामा मच गया. इसी बीच मौका देख कर बीजेपी प्रत्याशी के पति और उसके समर्थक फरार हो गए.  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में एसपी सुजाता सिंह का कहना है कि उम्मीदवार के पति और उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या के आरोप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है, बाकी अन्य की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगा दी गई हैं. एसपी ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के साथ खड़ा है प्रशासन, ऐसी गुंडागर्दी की उम्मीद नहीं थी