UP News: उत्तर प्रदेश स्थित औरैया (Auraiya) में एक महिला को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने जब महिला को अस्पताल में भर्ती किया तो डॉक्टर ने पूछा कि उसे कौन-से सांप ने काटा है? डॉक्टर के इस सवाल का जवाब देने के लिए महिला के परिजन बंद बोरे में सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद अस्पताल में सांप देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी. 


दूसरी ओर परिजनों के द्वारा सांप को बंद करके अस्पताल लाने पर वहां के डॉक्टर भी हैरान रह गए. उन्होंने परिजनों से सांप को वापस छोड़ने के लिए कहा और उसके बाद महिला का इलाज शुरू किया. ये पूरा मामला औरैया के दिबियापुर इलाके का है. जहां राणा नगर की रहने वाली पिंकी देवी नाम की महिला को देर रात सांप ने काट लिया. जिसके बाद जल्द ही महिला को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


अस्पताल में मचा हड़कंप
महिला के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने परिजनों से सांप को लेकर सवाल पूछा. तब परिजन सांप को बोरे में बंद करके अस्पताल लेते आए. अस्पताल में सांप देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर भी ये देखकर हैरान रह गए. हालांकि बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने महिला कर इलाज किया है. इसके बाद अब महिला ठीक है. वो अभी भी अस्पताल में भर्ती है.


इस घटना के बाद से ही ये मामला चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि बीते दिनों में सांप काटने के कुछ मामले काफी चर्चा में रहे हैं. इससे पहले एक सोनभद्र का मामला सामने आया था. वहां एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद मां और बेटी की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सपा नेता, प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा, विपक्ष को किया सतर्क