रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की जलकर मौत, अंतिम संस्कार से पहले पहुंच गई पुलिस
शिवेंद्र उर्फ बबलू सिंह के यहां उसकी 24 वर्षीय भांजी शालू रह रही थी. बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास शालू संदिग्ध परिस्थितियों में जलने लगी. चीख पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
रायबरेली. यूपी के रायबरेली जिले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में लाश को जलाने ले जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर भी पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवती अपने मामा के घर रह रही थी. मामला मामला भदोखर थाना क्षेत्र के भैदपुर गांव का है.
मामा के घर रह रही थी शालू भैदपुर के रहने वाले शिवेंद्र उर्फ बबलू सिंह के यहां उसकी 24 वर्षीय भांजी शालू रह रही थी. बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास शालू संदिग्ध परिस्थितियों में जलने लगी. चीख पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शालू की मौत के बाद उसके परिजन आनन-फानन में अंतिम संस्कार के लिए चल दिये. तब तक मामले की भनक क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी को लग चुकी थी. तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में परिजनों और शालू के मामा के बयान में विरोधाभास नजर आया. ग्राम प्रधान से पूछताछ में भी विरोधाभास नजर आया जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रधान को भी फटकार लगाई. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: