गोरखपुर. गांव की सरकार बनाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाएं भी नामांकन दाखिल करने में पीछे नहीं हैं. गांव में चौका-बर्तन और रसोई संभालने वाली महिलाएं भी इस बार चुनावी मैदान में हैं. पति और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों और बच्‍चों को साथ नामांकन दाखिल करने घूंघट में आईं गांव की बहुओं की आंखों में उम्‍मीद की किरण भी है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर वे सजग तो हैं, लेकिन गांव और क्षेत्र के विकास के दावे करने वाली ये महिला उम्‍मीदवार जीके में फेल हैं. यही वजह है कि जब उनसे सवाल किया गया कि देश के राष्‍ट्रपति कौन हैं, तो वे तपाक से पीएम मोदी का नाम ले लिया. एक महिला उम्‍मीदवार ने तो यूपी के सीएम योगी को पीएम, पीएम मोदी को यूपी का सीएम और प्रेसिडेंट बना दिया.


बता दें कि त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने का दूसरा और अंतिम दिन था. गोरखपुर में पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है. यही वजह है कि शहर से लेकर ब्‍लॉक और गांव पर भी मेले और महोत्‍सव जैसा माहौल दिखाई दे रहा है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्‍या में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच रही हैं. चरगांवा ब्‍लॉक पर ग्राम पंचायत सदस्‍य, बीडीसी और प्रधान के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो रहा है.


"राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी"
चरगांवा में नामांकन दाखिल करने आईं रजही से चुनाव लड़ रहीं सरला देवी ने बताया कि वे एमए पास हैं. वे गांव के विकास के लिए चुनाव लड़ने जा रही हैं. लेकिन वे विकास के क्या करेंगी, ये उन्‍हें खुद ही नहीं पता है. बस विकास करेंगी, वो इतना ही जानती हैं. उनसे जब सामान्‍य ज्ञान के सवाल पूछे गए, तो वे इसमें फेल हो गईं. प्रदेश के राज्‍यपाल का नाम पूछने पर वो बगले झांकने लगीं. यूपी के सीएम के बारे में पूछा गया, तो खासी आने लगी. फिर किसी तरह बताया कि योगी आदित्‍यनाथ सीएम हैं. जब ये पूछा गया कि देश के राष्‍ट्रपति कौन हैं, तो जवाब मिला, नरेन्‍द्र मोदी. सवाल फिर हुआ कि पीएम तो वो भी नरेन्‍द्र मोदी. दिल्‍ली के सीएम के बारे में नहीं पता है.


"मोदी सीएम और योगी पीएम"
जंगलधूसड़ से बीडीसी के नामांकन दाखिल करने आईं होसिला देवी कम पढ़ी लिखी हैं. सवाल हुआ कि जीत जाएंगी, तो कैसे विकास करेंगी. तो उन्‍होंने कहा कि बस जनता की सेवा करनी है. पति पीछे से मदद करते रहे और जवाब आता रहा. होसिला राज्‍यपाल का नाम नहीं जानती हैं. पति और परिवार के लोग कहते हैं कि धीरे-धीरे जान जाएंगी. जब सवाल हुआ कि यूपी के सीएम कौन हैं, तो जवाब मिला मोदी जी हैं और पीएम योगी जी हैं. राष्‍ट्रपति कौन हैं, तो जवाब मिला घर से निकलते नहीं हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री छोड़िए गोरखपुर के जिलाधिकारी का नाम भी होसिला देवी नहीं बता सकीं.


कैसी है चुनाव की तैयारी?
गोरखपुर के एडीएम सिटी आरके श्रीवास्‍तव ने बताया कि चरगांवा ब्‍लॉक में शांतिपूर्वक चल रहा है. यहां पर 81 बीडीसी सदस्‍यों का स्‍थान है. कल 399 और आज 96 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. प्रधान के 335 पदों के लिए कल 300 और आज 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. सदस्‍य के 495 पद के लिए 363 और आज 193 लोगों ने नामांकन किया है. फीडिंग का काम भी 200 लोगों ने कर लिया है. शांतिपूर्ण ढंग से संचालन हो रहा है.


ये भी पढ़ें:



मुख्तार अंसारी को कल पंजाब से यूपी लाया जाएगा, सड़क मार्ग से लाने की तैयारी


उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया, कहा-सभी को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन