अयोध्या: पहले धोखे से शादी फिर इनकार की शिकायत पर पुलिस की लापरवाही के बीच युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अब इसे धोखे का शिकार कहें या फिर अयोध्या जनपद की पुलिस की कार्यशैली जिसके कारण एक युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी. मृतका ने सप्ताह भर पहले पड़ोस के गांव के रहने वाले युवक पर धोखे से विवाह करने का आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली में और आइजीआरएस पोर्टल पर भी की थी, लेकिन पुलिस मामले की जांच करती रही और आरोपी उसे धमकाते रहे. आखिर सप्ताह भर बीत जाने के बाद कार्रवाई न होने से आहत किशोरी ने अपने ही घर में फंदे से झूल कर जान दे दी.
जानिए पूरा मामला
मामला जनपद अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुहपी (तिवारी का पुरवा) का है. जहां बीते 15 मार्च को मृतका ने थाने में एक तहरीर दी, जिसमे बताया कि पड़ोस की एक महिला ने उसे अयोध्या ले जाकर उसका विवाह धोखे से एक युवक से करा दिया और उसकी फोटो भी बनाई. लेकिन बाद में वह युवक शादी से मुकर गया और साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा. मृतका ने इसकी एक शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर भी की, लेकिन करीब सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस केवल जांच ही करती रही, जिसके कारण किशोरी ने मौत को गले लगा लिया. जिसके बाद पुलिस से नाराज परिजनों ने मृतका किशोरी के शव के साथ उसी कमरे में बंद कर लिया.
आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस पहुंच गयी. ग्रामीणों और पुलिस के घंटों प्रयास के बाद आखिरकार परिजनों ने दरवाजा खोला और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस की माने तो परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस के अधिकारी कहते नजर आ रहे हैं इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लापरवाही पाये जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं, सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि, धोखे से शादी के मामले में जांच कराई जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे प्रकरण में कोई लापरवाही सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में पुलिस की लापरवाही, थाने में बैठे आरोपी ने अपना गला काटने की कोशिश की