Woman Suicide In Hardoi: हरदोई (Hardoi) के माधौगंज थानाक्षेत्र में कस्बे में एक महिला ने फेसबुक (facebook) पर मुख्यमंत्री से अपने साथ घटी घटना के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए एक मार्मिक पोस्ट लिखी. पोस्ट लिखने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. महिला ने माधौगंज पुलिस (Police) पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (Ajay Kumar) ने बताया कि पुलिस पर जो आरोप लगाए गए हैं उनको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. 


फांसी लगाकर की आत्महत्या
माधौगंज कस्बे के मोहल्ला आजादनगर निवासी रोली गुप्ता (34) पत्नी मनोज गुप्ता ने रविवार की रात कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति मनोज गुप्ता ने बताया कि उसके मोहल्ले में लवी नाम का युवक पत्नी को आए दिन प्रताड़ित करता था. इसी वजह से उन्होंने अपना मकान छोड़कर किदवई नगर मोहल्ले में किराए का मकान ले लिया था और पत्नी-बच्चों के साथ रह रहे थे.


लवी ने की मारपीट 
मनोज गुप्ता ने बताया कि शनिवार के दिन वो मकान से अपनी दुकान के लिए निकले थे. इसी दौरान लवी उनके घर में घुसा और 50 हजार की नगदी और मोबाइल उठा लिया. इसका जब उसकी पत्नी रोली गुप्ता ने विरोध किया तो लवी ने रोली गुप्ता को स्टेशन बुलाया. रोली गुप्ता अपने तीन बच्चों के साथ लवी के पास स्टेशन पहुंच रही थी तभी रास्ते में बैठे लवी ने रोली गुप्ता को मारना-पीटना शुरू कर दिया. लवी ने रोली की मुंह से नाक काट ली, जिसके बाद रोली गुप्ता बेसुध होकर मौके पर ही गिर गई. 


सामने आई पुलिस की लापरवाही 
मनोज गुप्ता ने बताया कि मामले की खबर जब उनको लगी तो वो मौके पर पहुंचे और शिकायत करने के लिए थाने पर गए. मनोज ने पूरी घटना पुलिस को बताई, पुलिस ने तहरीर देने की बात कही. आरोप है कि बेटी काजल गुप्ता तहरीर लिखने लगी तो पुलिस ने डांट डपटकर अपने मन मुताबिक तहरीर लिखवाई. लवी के ऊपर पुलिस की कार्रवाई ना होता देख रोली ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिख दी और मौत को गले लगा लिया.



ये भी पढ़ें:  


UP Election 2022: पूर्वांचल में चुनावी सरगर्मी तेज, क्या सपा-बसपा के प्लान पर भारी पड़ रहा है बीजेपी का ये दांव? 


Samajwadi Party: अखिलेश यादव बोले- किसानों का अपमान स्वीकार नहीं करेगा देश, सरकार का होगा सफाया