जालौन. यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है, जिसके बारे में जानकर इलाके के लोग भी हैरान हैं. दरअसल, जिले में एक मां ने अपने दो दिव्यांग बच्चों की हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद मां ने भी खुद फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने बच्चों की दिव्यांगता से परेशान थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया.


ये पूरा मामला एट थाना क्षेत्र के कस्बा एट का है. हनुमानगड़ी मोहल्ले में मुश्ताक का परिवार रहता है. मुश्ताक के परिवार में पत्नी और एक बेटा आशिक (13) व बेटी रोशनी (20) थी. मुश्ताक ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और उसके दोनों बच्चे दिव्यांग थे. बच्चों की मानसिक स्थित भी खराब थी. वह खुद भी कोई काम नहीं कर पाते थे. मुश्ताक की पत्नी ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वो ड्यूटी पर गया था.


दो दिव्यांग बच्चों की हत्या कर मां ने भी दी जान
मुश्ताक की पत्नी ने पहले दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद उसने भी खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारा और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया.


एएसपी जालौन डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस जब मुश्ताक के घर पहुंची तो उसके घर का दरवाजा दोनों तरफ से बंद था. लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा तोड़ा तब अंदर चौका देने वाला दृश्य हैरान कर देने वाला था. दोनों बच्चे मृत अवस्था मे पड़े थे और महिला खुद फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. पुलिस को सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:



फिरोजाबाद: टुंडला विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने लगाया जाम


यूपी: महिलाओं की सुरक्षा के लिए हुआ 'मिशन शक्ति' का आगाज, हर थाने में होगी महिला हेल्प डेस्क, पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात