नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-74 स्थित अजनारा हेरीटेज सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने बुधवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान संगीता ठाकुर (58) के रूप में हुई है.
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-49 पुलिस थाने के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित अजनारा हेरीटेज सोसायटी में रहने वाली संगीता ठाकुर (58 वर्ष) नाम की महिला ने बुधवार रात को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
उन्होंने बताया कि मृतका का बेटा विदेश में रहता है, जबकि बेटी सेक्टर-82 में रहती है. पति-पत्नी दोनों सोसाइटी में एक साथ रहते थे.
ये भी पढ़ें:
मेरठ में धरे गए शातिर बिजली चोर, पलक झपकते ही मीटर की रीडिंग को कर देते थे जीरो
आजमगढ़: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में भारी फोर्स तैनात