सहारनपुर: गृह क्लेश के चलते 32 वर्षीय महिला ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट
सहारनपुर में गृह क्लेश की वजह से एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
![सहारनपुर: गृह क्लेश के चलते 32 वर्षीय महिला ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट woman committed suicide in Saharanpur uttar Pradesh ann सहारनपुर: गृह क्लेश के चलते 32 वर्षीय महिला ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12223500/saharanpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने खुदकुशी कर ली. मामला थाना बेहट क्षेत्र के रूहलका गांव का है. घर में हुए झगड़े के बाद मुनेश नाम की महिला ने गुस्से में आकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. कई घंटों तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोग और उसके पति सेठ पाल ने दरवाजा तोड़ा. दरवाजा खुलने पर पता चला कि मुनेश ने अपनी ही चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली है.
छोटी-छोटी बातों को लेकर होती थी बहस आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि बताया कि 32 वर्षीय मुनेश की शादी को 12 साल बीत चुके हैं और उसके 3 बच्चे भी हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में अक्सर घर में बहस हो जाया करती थी. शनिवार सुबह भी किसी बात को लेकर बहस हुई उसके बाद मुनेश ने अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली.
नहीं मिला सुसाइड नोट परिजनों के मुताबिक कई घंटों बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की सहायता से दरवाजे तो तोड़ा गया. दरवाजा खुलने के बाद मुनेश का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
आगराः नाबालिग बच्चे की हत्या का मामला सुलझा, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
जमानत मिलने के 4 दिन बाद फिर गिरफ्तार हुए गायत्री प्रजापति, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)