बांदा, भाषा। ललितपुर जिले के मदनापुर इलाके में बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने चार बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। इस घटना में किसी को भी नहीं बचाया सका और पांचों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कुएं से बाहर निकाला। सभी मृतकों की पहचान कर लई गई है। महिला की पहचान उल्दना खुर्द गांव के निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी विमला (27) के रूप में हुई है। वहीं बच्चों की पहचान बच्चों भूरी (2), आरुषि (7), नयंस (4) और रोशनी (4) के रूप में हुई है।


ललितपुर के पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर शाम ग्राम प्रधान की सूचना पर उल्दना खुर्द गांव से एक किलोमीटर दूर धंचा अहिरवार के खेत में बने एक गहरे कुएं से एक महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद किए गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस इस घटना के पीछे वजह का पता नहीं लगा सकी है। हालांकि पुलिस इसकी वजह घरेलू विवाद मानकर चल रही है।


मदनापुर के थानाध्यक्ष अलमा अहिरवार ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि विमला और उसके पति राजेश के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद विमला अपने मायके चली गई थी। शनिवार को विमला मायके से घर लौट गई थी, लेकिन सोमवार को बच्चों संग उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।