बरेली. यूपी के बरेली जिले में एक महिला सिपाही ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी को प्यार में धोखा मिला था. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया.


महिला पुलिसकर्मी बरेली जोन की 112 में तैनात पुलिस को डिवाइस ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देती है. डिवाइस ऑपरेट ट्रेनिंग में सिपाहियों को सिखाया जाता है कि वो घटना वाली लोकेशन पर कैसे पहुंचे और कैसे पीड़ित की जल्द पहुंचकर मदद करे. पुलिसकर्मियों को दी गई उसके द्वारा ट्रेनिंग से आज ट्रेनर की जान बचाई. पीआरवी ने जैसे ही युवती को देखा तो उन्हें पता चला कि ये युवती कोई अंजान नही बल्कि उनकी ट्रेनर हैं जिन्होंने उन्हें लोकेशन पर सही समय पर पहुंचने की ट्रेनिंग दी है. जिसके बाद यूपी 112 की पीआरवी ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.


पीलीभीत में तैनात है प्रेमी
युवती ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर थाने में तैनात सिपाही से उसका प्रेम प्रसंग है. सिपाही से पिछले एक साल से उसका अफेयर चल रहा है. सिपाही ने युवती से शादी का वादा भी किया था, लेकिन अब उसने शादी से इंकार कर दिया. शादी से इंकार की बात सुनकर युवती बिल्कुल टूट गई और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली. उसने दुकान से कीटनाशक मंगवाया और उसे खा लिया. बैरियर 2 पुलिस चौकी से आगे जाकर वो बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. वहां से गुजर रही यूपी 112 की पीआरवी ने जब उस युवती को देखा तो इसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह का कहना है युवती किसी सिपाही से प्यार करती है. सुसाइड नोट मिला है और मामले की जांच करवाई जा रही है.


ये भी पढ़ें:



गोरखपुर में नाथ पंथ पर बड़े कार्यक्रम का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन


सुल्तानपुर: 8वीं पास 'डॉक्टर' ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार