Sultanpur News: सुल्तानपुर में दो महीने पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. जिला प्रशासन (Sultanpur Administration) ने महिला की मौत के कई दिनों के बाद पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है. दरअसल, महिला के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि ससुरालवालों का कहना है कि महिला की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. फिलहाल प्रशासन के निर्देश के बाद शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.


बता दें कि ये मामला देहात कोतवाली के सोनबरसा गांव का है. सोनबरसा गांव के रहने वाले शान उल्ला का निकाह 4 साल पहले गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैफुल्लागंज की रहने वाली सूफिया से हुआ था. करीब दो महीने पहले सूफिया की तबियत बिगड़ी तो ससुराल वाले उसे इलाज के लिये नर्सिंग होम ले गए. उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. सूफिया के शव को कब्र में दफना दिया गया था. 


अधिकारी रहे मौजूद
तहसीलदार विदुषी सिंह ने बताया कि सूफिया के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसीलिए सूफिया के पोस्टमार्टम की गुहार लगाई गई है. उन्होंने बताया कि इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन सूफिया का पोस्टमार्टम कराने की इजाजत दी है. प्रशासन के निर्देश पर सदर तहसीलदार और देहात कोतवाली पुलिस के सामने कब्र खुदवाई गई और सूफिया के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.



ये भी पढ़ें:


Bharat Bandh को कांग्रेस-SP का समर्थन, अखिलेश बोले- BJP के अंदर टूट का कारण बन रहा किसान आंदोलन


UP Election 2022: मंत्रिमंडल विस्तार पर ओपी राजभर का तंज, बोले- बीजेपी ने सब लूट लिया