कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव बर्रा थाना इलाके में मिला है. महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंचकर सबुत जुटा रही है.
पुलिस को मौके से खून से सनी ईंट पड़ी मिली है. इसके अलावा बीयर की खाली केन भी बरामद हुई है. पुलिस को शव की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी थी. महिला का शव मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
महिला की गला दबाकर हत्या!
एसपी साउथ का कहना है कि महिला के शव को देख कर लग रहा है कि गला दबाने के बाद उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर पर ईंट से कई वार किए गए हैं. महिला की शिनाख्त और हत्यारों का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: