Shamli Dowry Death: शामली जिले (Shamli) की सदर कोतवाली क्षेत्र के आजाद चौक में एक महिला का शव (Woman deadbody) उसके ससुराल में मिला है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं, महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला (Dowry Death case) दर्ज कर लिया है.  मृतक महिला की शादी छह महीने पहले हुई थी. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.


ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज 


शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के आजाद चौक में काशिफ की 6 महीने पहले कैराना निवासी मुस्कान नाम की महिला से शादी हुई थी और बुधवार सुबह मुस्कान नाम की महिला का शव उसके ससुराल में मिला है. पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद जहां मृतक महिला के परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपियों ससुराल वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. वहीं, उक्त मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के आजाद चौक में एक महिला का शव उसके ससुराल में मिला है, जबकि आरोपी फरार हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: गीता शाक्‍या ने गोरखनाथ बाबा का लिया आशीर्वाद, कहा- यूपी में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार