उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक ऐसी दिलदहला देने वाली खबर सानने आई है जो कि हर किसी को परेशान कर देगी. विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला को मॉर्निंग वॉक करना भारी पड़ गया. महिला को इसका खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा है. महिला की मौत की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. हालांकि, ये घटना रविवार सुबह की है. मौत की लाइव वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. 


परिवार में कोहराम
बता दें कि, शनिवार रात में आई आंधी की वजह से सड़क किनारे गिरी बिजली की तार की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला सुबह के समय घर से घूमने के लिए बाहर निकली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. 


मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, शनिवार देर रात को तेज आंधी के चलते गूलरभोज रोड पर रेडरोज पब्लिक स्कूल के पास 11 हजार केबी की तार टूट कर सड़क के किनारे गिर गई थी. सुबह तब बिजली तार में दौड़ती रही, जिसका खामयाजा एक महिला को भुगतना पड़ा है. सुबह अक्सर महिलाएं और पुरुष गूलरभोज रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है और इसी दौरान ये हादसा हुआ है. 


मौके पर हो गई मौत 
वार्ड नंबर 8 निवासी नाजमा उर्फ बैबी भी सुबह घूमने के लिए निकली थीं. जब वो रेडरोज पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तो सड़क के किनारे हाईटेंशन लाइन की टूटी तार में अचानक पैर पड़ जाने पर करंट की चपेट में आकर गिर गईं. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.  आते-जाते लोगों ने देखा तो किसी तरह विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया गया.  


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 
वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों के सहयोग से शव को वाहन के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया. 


ये भी पढ़ें:  


UP: कोरोना मरीज को देखने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने पर विचार