मेरठ: मकान की छत गिरने से हादसा, मलबे में दबने से महिला की मौत, तीन बच्चों समेत चार घायल
मेरठ में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इस घटना में पांच लोग मलबे में दब गये. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने किसी तरह से उन्हें निकाला और अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
मेरठ. मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के छोटा रजबन इलाके में एक मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए. जिन्हें मौके पर पहुची राहत बचाव टीम ने बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई.
अचानक भरभरा कर गिरी छत
घटनाक्रम के मुताबिक जहां हारुन अपनी पत्नी रुकसाना और तीन बच्चों के साथ रहता था लेकिन अचानक से जिस कमरे में पूरा परिवार लेटा था, उसकी छत भरभरा कर गिर गई और पूरा परिवार उसी मलबे में दब गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर सभी पांच लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.
उपचार के दौरान रुकसाना की मौत हो गई, वहीं हारुन की स्थित भी नाजुक बनी हुई है, जिसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, तीनों बच्चों की हालत अभी स्टेबल है, जिनका इलाज किया जा रहा है.
पड़ोसियों के मुताबिक जर्जर थी छत
फिलहाल पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि मकान की छत कैसे गिर गई, न तो बारिश हो रही थी, न ही इतनी तेज हवा चल रही थी. ऐसे में मकान की छत गिरने वजह क्या हो सकती है? पुलिस ने आसपास पुछताछ कि तो पता चला कि छत काफी जर्जर थी और आखिर वही हुआ जिसका डर था.
मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजकर पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें.
कुशीनगर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, साइबर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
कोरोना काल में हाईटेक हुए नकलची, मुंह पर मास्क लगाकर बाजू, पैर और हथेली में ही उतार ली पूरी किताब