मिट्टी खोद रही महिलाएं ढेर में दबीं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन को बचाया गया एक की मौत
मथुरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां मिट्टी खोदने के लिये गई चार महिलाएं ढेर में दब गईं. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई.
Mathura incident: वृंदावन कोतवाली इलाके के गांव अक्रूर में मिट्टी खोदने गई चार महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई. वहीं, इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद महिलाओं को मिट्टी के नीचे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिलाओं को निकालने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
गांव अक्रूर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिट्टी खोदने गई चार महिलाएं मिट्टी की ढाय के नीचे दब गई. वहां मौजूद लोगों ने देखा कि, महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई हैं, तो उन्होंने आनन-फानन में ग्रामीणों को आवाज लगाई, ग्रामीणों ने फावड़े से मिट्टी को हटाने का काफी प्रयास किया, परंतु कोई सफलता नहीं मिली. सूचना पाकर प्रशासन द्वारा जेसीबी भेज कर रेस्क्यू दोबारा चालू किया गया. करीब 1 घंटे के बाद मिट्टी के नीचे दबी 4 महिलाओं को निकाला गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गांव की परंपरा
एसपी सिटी ने बताया कि उस गांव में मान्यता है, कि जिस जगह महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गई थी, उस जगह से मिट्टी ले जाते हैं तो शुभ होती है. इसीलिए महिलाएं मिट्टी लेने के लिए उस जगह पर गई थीं. अचानक मिट्टी की ढाय गिरने की वजह से महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई, प्रशासन द्वारा और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 3 महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. अभी रेस्क्यू चलाया जा रहा है कि कोई और महिला तो मिट्टी के नीचे दबी हुई तो नहीं है, घायल महिलाओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कितनी महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गई थी.
ये भी पढ़ें.
पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को दिया काम, अब न कोई हैवीवेट और न कोई बगैर काम के