बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ओवरलोड डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. डम्पर की चपेट में आने से मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने लिए हल्का बल प्रयोग किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव भी किया.  


मौके पर हुई मां की मौत 
मामला कमासिन थाना के खरौली गांव के नजदीक का है. यहां बकरी चराने जा रही मां-बेटी पर अनियंत्रित गिट्टी लदा डम्पर पलट गया. हादसे में मां और बेटी डम्पर के नीचे दब गई. उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से मां-बेटी को बाहर निकाला गया. हादसे में मां की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


लोगों ने किया पथराव 
वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. जिसके बाद उपजिलाधिकारी और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, इसी दौरान ग्रामीण उत्तेजित हो गए और पुलिस पार्टी समेत अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव को देखते हुए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा.


शांत हुआ मामला 
पुलिस और प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:  


कानपुर में कोरोना वायरस से दो मरीजों की गई आंख की रोशनी, नहीं हुई थी ब्लैक फंगस की पुष्टि