Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव इमलिया में पुलिस शनिवार देर रात गश्त करने गई थी. जिसमे फ़ौरन सिंह के परिवार के चार लोग शनिवार को जेल से छूटकर आए थे. पुलिस ने जब उनकी माँ शारदा से पूछा कि तुम्हारे बेटे जेल से छुटने के बाद कहां हैं, कोई विवाद की स्थिति तो नहीं है. इस बात पर पुलिस से महिला की बहस होने लगी. इस बहस के बीच धक्का लगने से महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत की खबर से गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही पुलिस बल भी वहां मौके पर पहुंच गई. महिला को पुलिस सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गई जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
बेटी ने लगाया पुलिस पर आरोप
मृतक महिला की बेटी ने बताया कि रात को मैं अपनी मां के पास सो रही थी तभी पुलिस ने दस्तक दिया. पुलिस ने मुझे और मेरी मां को जगाया और पूछताछ करने लगे. पुलिस ने मुझसे पूछा कि तुम्हारे भाई कहां हैं मैंने जवाब में कहा कि वह यहां पर नहीं है. जिसके बाद उन्होंने मेरी मां का गला पकड़ लिया और उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह गिरकर बेहोश हो गई. जिसके बाद 112 नंबर की गाड़ी पर फोन किया गया जिसके बाद पुलिस उनको अस्पताल लेकर गई. जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Mau: ईद मिलन में शामिल हुए मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, योजनाओं को लेकर किया ये दावा
मामले पर क्या कहा फिरोजाबाद एसएसपी ने?
फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कल रात को पुलिस की टीम तस्दीक करने पहुंची. पुलिस यह पता लगाना चाहती थी कि जो आरोपी जेल से छूटे हैं वह घर पहुंचे या नहीं. उन्होंने तस्दीक करने की फोटो भी भेजी है. लेकिन रात को 12:30 बजे के करीब यह सूचना मिली है कि जिस जगह पुलिस तस्दीक करने गई वहां एक महिला की मौत हुई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जहां पैनल के द्धारा पोस्टमार्टम कराया जायेगा. महिला के परिवार वालों से तहरीर ले ली है. जो उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Bulandshahr News: पुलिस मुठभेड में एक गोकश गिरफ्तार, 4 फरार, अवैध तमंचा समेत बरामत हुआ ये सामान