मथुरा: बच्ची को जन्म देने के बाद महिला जिला अस्पताल से लापता, प्रशासन में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला बच्ची को जन्म देने के बाद अचानक गायब हो गई. इसकी जानकारी जब डॉक्टरों को लगी तो अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.
मथुरा. शहर कोतवाली इलाके के धौली प्याऊ की रहने वाली युवती प्रसव पीड़ा के बाद गुरुवार की देर शाम एक व्यक्ति के साथ जिला अस्पताल पहुंची. महिला का प्रसव देर रात जिला अस्पताल में हुआ और युवती ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. युवती बच्ची को जन्म देने के बाद अचानक अस्पताल से कहीं चली गई. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने जब नवजात के रोने की आवाज सुनी और वह वार्ड में पहुंची तो वहां युवती नहीं थी और बच्ची रो रही थी. स्टाफ नर्सों ने युवती को खोजा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
इसके बाद स्टाफ ने डॉक्टर को जानकारी दी. नोडल अधिकारी मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी. साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष को भी मामले के बारे में बताया गया. सीएमएस डॉक्टर बीडी भास्कर ने कहा कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, बच्ची को जन्म देने वाली युवती का और उसके साथ आए युवक का पता लगाया जा रहा है. इसकी जानकारी पुलिस सहित संबंधित विभागों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें.
शिवपाल यादव का सरकार पर हमला, कहा- नौकरशाही के भरोसे ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी सरकार