UP News: पबजी खेलते चार बच्चों की मां से हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, जानें फिर क्या हुआ
Pakistani Woman Arrested in Greater Noida: बताया जा रहा है कि रबूपुरा निवासी सचिन को पबजी खेलने की लत थी. गेम खेलने के दौरान सचिन का संपर्क पाकिस्तानी महिला से हुआ.
![UP News: पबजी खेलते चार बच्चों की मां से हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, जानें फिर क्या हुआ woman fell in love while playing PUBG left for Pakistan along with 4 kids arrested in Greater Noida ANN UP News: पबजी खेलते चार बच्चों की मां से हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, जानें फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/b1f12035ca7bbbb47590882dee90b51b1688381688179211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida: प्यार कब, किससे और कहां हो जाए कहा नहीं जा सकता. प्यार ना रंग रूप, ना जाति धर्म और ना ही सरहदों को देखता है. ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है. पबजी गेम खेलते युवक को चार बच्चों की मां से प्यार हो गया. महिला तीन देशों की सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. दोनों रबूपुरा में किराए का मकान लेकर साथ रहने लगे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी. मकान मालिक को सचिन नामक युवक ने विवाहित बताया था और महिला ने अपना नाम सीमा बताया था. एक महीने बाद भेद खुलने पर महिला और सचिन बच्चों के साथ फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला 13 मई को चार बच्चों के साथ बस से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी.
पाकिस्तान की महिला को भारत के युवक से हुआ प्यार
बताया जा रहा है कि रबूपुरा निवासी सचिन को पबजी खेलने की लत थी. गेम खेलने के दौरान सचिन का संपर्क पाकिस्तानी महिला से हुआ. दोनों में दोस्ती की शुरुआत बातचीत से हुई. बातचीत के बाद मामला प्यार तक जा पहुंचा. गेम खेलते-खेलते दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने का ख्वाब बुनने लगे. 13 मई को महिला ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया. हैरानी की बात है कि चार बच्चों को साथ लेकर तीन देशों की सीमा पार करते हुए महिला ग्रेटर नोएडा पहुंची. ग्रेटर नोएडा में प्रेमी सचिन के साथ किराए पर मकान लेकर रहने लगी. महिला के पाकिस्तानी होने की भनक लगने पर पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया. सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली गई.
पबजी गेम खेलते एक दूसरे के साथ जीने का बुना ख्वाब
लगातार दबिश और तलाश के बाद महिला पुलिस गिरफ्त में आ गई. ADCP अशोक कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ चल रही है. जांच एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. पाकिस्तानी महिला का नाम सीमा गुलाम हैदर बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पबजी खेलते-खलते महिला सचिन के संपर्क में आई थी. पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों की मां है. पूछताछ के बाद जांच एजेंसियां डिटेल्स साझा करेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)